News Image

बिग ब्यूटीफुल बिल’ अब कानून बनने को तैयार: जानिए इसकी 8 अहम बातें

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी बजट विधेयक—जिसे उन्होंने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कहा है—अब कानून बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रतिनिधि सभा में अंतिम मतदान के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की प्रक्रिया में है। शुक्रवार, 4 जुलाई को एक औपचारिक समारोह के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। आइए, इस बिल की आठ प्रमुख विशेषताओं को सरल भाषा में समझते हैं।

1. ट्रंप की 2017 कर कटौती का स्थायी विस्तार

ट्रंप प्रशासन की 2017 की टैक्स कटौती योजना की अवधि इस साल खत्म होने वाली थी। नया बिल इन कटौतियों को स्थायी बनाने का प्रावधान करता है। इससे 2028 तक आम नागरिकों को मानक कटौती में $1,000 और विवाहित जोड़ों को $2,000 की अतिरिक्त राहत मिलेगी। हालांकि आलोचकों का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उच्च आय वर्ग को होगा।

2. मेडिकेड में सख्ती और कटौती

विधेयक में मेडिकेड स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम में बड़े बदलाव प्रस्तावित हैं। नए नियमों के तहत योग्य लाभार्थियों को हर छह महीने में दोबारा नामांकन कराना होगा और काम के घंटों की न्यूनतम सीमा (प्रति माह 80 घंटे) तय की गई है। इन बदलावों से अनुमानतः 1.2 करोड़ अमेरिकियों को स्वास्थ्य कवरेज गंवाना पड़ सकता है।

3. सामाजिक सुरक्षा कर में आंशिक राहत

हालांकि ट्रंप का सामाजिक सुरक्षा कर को पूरी तरह समाप्त करने का वादा इस विधेयक में पूरा नहीं हो सका, लेकिन 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को कुछ राहत दी गई है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी वार्षिक आय $75,000 से कम है, उन्हें $6,000 तक की कर कटौती मिलेगी, जो 2025 से 2028 तक प्रभावी रहेगी।

4. राज्य और स्थानीय कर (SALT) कटौती सीमा में बढ़ोतरी

राज्य और स्थानीय करों की कटौती की वर्तमान सीमा $10,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर $40,000 कर दिया गया है। हालांकि यह सुविधा केवल पांच वर्षों तक प्रभावी रहेगी और उसके बाद फिर से पुरानी सीमा लागू हो जाएगी।

5. खाद्य सहायता कार्यक्रम (SNAP) में बदलाव

SNAP कार्यक्रम, जिसे 4 करोड़ से अधिक कम आय वाले अमेरिकी उपयोग करते हैं, अब राज्यों को अधिक जवाबदेह बनाएगा। जिन राज्यों की त्रुटि दर अधिक होगी, उन्हें 5% से 15% तक लागत वहन करनी होगी। यह नया नियम 2028 से लागू होगा।

6. टिप्स और ओवरटाइम पर कर में छूट

इस विधेयक में टिप्स और ओवरटाइम वेतन पर आंशिक कर छूट की व्यवस्था है। कुछ सीमा तक यह आय कर कटौती के लिए योग्य होगी। हालांकि, यह छूट $150,000 से अधिक आय वाले व्यक्तियों और $300,000 से अधिक आय वाले संयुक्त फाइलरों के लिए धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी।

7. स्वच्छ ऊर्जा प्रोत्साहनों में कटौती

सीनेट संस्करण में बाइडन सरकार के क्लीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट्स को धीरे-धीरे खत्म करने का प्रस्ताव है। विशेष रूप से वे कंपनियाँ जिनकी आपूर्ति श्रृंखला "संभावित खतरनाक विदेशी इकाई" (जैसे चीन) से जुड़ी है, वे इन प्रोत्साहनों से वंचित रहेंगी। 2028 तक यह कर छूट पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

8. ट्रंप 4 जुलाई को करेंगे हस्ताक्षर

अब जबकि विधेयक प्रतिनिधि सभा से पारित हो गया है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वतंत्रता दिवस के दिन (4 जुलाई) एक समारोह में इस पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी ध्वज की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हम जीत गए!”