
चाहे कुछ कर लूं, नफरत ही मिलेगी” – ‘द ट्रेटर्स’ विनर उर्फी जावेद को मिल रही ऑनलाइन धमकियाँ, सेलेब्स और फैंस ने किया सपोर्ट
हाल ही में रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ जीतने के बाद उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी जीत नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उन्हें मिल रही गालियाँ और धमकियाँ हैं। शो में बेहतरीन खेल दिखाने और फिनाले जीतने के बावजूद कुछ यूजर्स उनकी सफलता से नाराज़ नजर आए और उन्होंने उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
उर्फी ने किया ऑनलाइन नफरत का खुलासा
उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए जिनमें उन्हें अश्लील भाषा में गालियाँ और धमकियाँ दी गई थीं। इन पोस्ट्स के साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा:
“जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती, तो उसे गालियाँ देना ज़रूरी हो जाता है? यह पहली बार नहीं है जब मुझे इस तरह का व्यवहार झेलना पड़ रहा है। इस बार वजह मेरे कपड़े नहीं, बल्कि मेरी जीत है। सोचिए, आप कितने छोटे सोच के हैं कि जब आपका फेवरेट कंटेस्टेंट नहीं जीतता, तो आप मुझे नीचा दिखाने लगते हैं।
चाहे मैं कुछ भी करूं, कुछ लोगों से सिर्फ नफरत ही मिलेगी। अगर शो में मैंने हर्ष को नहीं निकाला होता तो कहते ‘प्यार में अंधी’, और अगर निकाल दिया तो बनी ‘धोखेबाज’। पूरब को जीतने देती तो ‘बेवकूफ’, नहीं दिया तो फिर से ‘धोखेबाज’। लेकिन नफरत कभी मुझे रोक नहीं पाई है और आगे भी नहीं पाएगी।”
सेलेब्स और फैंस ने बढ़ाया हौसला
उर्फी की इस पोस्ट के बाद टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम उनके समर्थन में सामने आए।
अर्जुन बिजलानी ने लिखा: “तुम बिल्कुल सही हो, आगे बढ़ती रहो।”
शो ‘द ट्रेटर्स’ के फाइनलिस्ट पूरब झा ने कहा: “एंजॉय कर, विनर है तू, ध्यान मत दे।”
अरिजीत तनेजा ने सपोर्ट करते हुए कहा: “नफरत तुम्हें नहीं रोक सकती, तू बिल्कुल सही है।”
फैंस ने भी उर्फी को सपोर्ट किया और सलाह दी कि नकारात्मक लोगों की बातों को नजरअंदाज करें।
हमेशा सुर्खियों में रहती हैं उर्फी
उर्फी जावेद अपनी बोल्ड और क्रिएटिव फैशन चॉइसेज के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर नए-नए अंदाज़ में अपने लुक्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वह शो ‘एंगेज्ड, रोका या धोखा’ की होस्टिंग करती नजर आई थीं। इसके अलावा उनके जीवन पर आधारित रियलिटी शो ‘फॉलो कर लो यार’ भी चर्चा में रहा।