News Image

प्रधानमंत्री कमला ने पढ़ी पीएम मोदी की कविता, कहा - "दूरदर्शी नेतृत्व का स्वागत करना सम्मान की बात"

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी द्विपक्षीय विदेश यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे, जो कि इस देश में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 1999 के बाद पहला दौरा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने उनका भव्य स्वागत किया।

स्वागत समारोह के दौरान एक खास क्षण तब आया, जब प्रधानमंत्री कमला ने पीएम मोदी की गुजराती कविता "आंख आ धन्य छे" का उल्लेख किया, जो उनकी पुस्तक में प्रकाशित है। उन्होंने इस कविता के माध्यम से भारत और कैरेबियाई देशों के बीच गहरे और स्थायी रिश्तों को अभिव्यक्त किया। कविता में भावनाओं की गहराई और प्रवासी भारतीयों के प्रति पीएम मोदी की संवेदनशीलता को बखूबी दर्शाया गया।

कविता की झलक:

"मेरे मन की गहराइयों में, मैं अतीत में बहुत दूर जाता हूं।
हर पल एक याद बनकर खुलता है, मेरी स्मृतियां आसानी से लौट आती हैं।
हर चेहरा आसानी से पहचाना जाता है, कुछ भी छिपा नहीं रहता,
क्योंकि सत्य साफ दिखाई देता है।
हमारे उन साथियों के लिए, जिनके साथ हमने कष्ट सहे।
वे कभी भुलाए नहीं जाते,
एक साथ सहे उन कष्टों को अंत में वे ही यात्रा बन जाते हैं।"

प्रधानमंत्री कमला ने इस कविता के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच बने भावनात्मक जुड़ाव की सराहना की।

पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे

अपने संबोधन में कमला ने पीएम मोदी को “विश्व के सबसे सम्मानित और दूरदर्शी नेताओं में से एक” बताया। उन्होंने कहा,

“हमारे लिए यह सिर्फ एक कूटनीतिक दौरा नहीं, बल्कि गर्व और इतिहास से जुड़ा भावनात्मक क्षण है। हमें एक ऐसे परिवर्तनकारी नेता की उपस्थिति का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने न केवल भारत का कायाकल्प किया, बल्कि विश्वभर के भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना भी जगाई।”

भारत की वैश्विक भूमिका को सराहा

प्रधानमंत्री कमला ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की वैक्सीन मैत्री पहल और पीएम मोदी के मानवीय नेतृत्व की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस पहल ने भारत को एक जिम्मेदार और संवेदनशील वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया।

पीएम मोदी की यह यात्रा त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री के विशेष निमंत्रण पर हो रही है, और यह दोनों देशों के बीच सहयोग, संस्कृति और साझा मूल्यों की एक नई शुरुआत का संकेत देती है।