News Image

फ्रांस जून माह में फलस्तीन को दे सकता है मान्यता, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का बड़ा बयान

फ्रांस लंबे समय से इस्राइल-फलस्तीन विवाद में टू-स्टेट सॉल्यूशन (द्वि-राज्य समाधान) का समर्थक रहा है। हालांकि फ्रांस द्वारा अगर फलस्तीन को मान्यता दे दी जाती है तो यह बड़ा नीतिगत बदलाव होगा और इससे इस्राइल के नाराज होने का भी खतरा है। 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में कहा कि फ्रांस फलस्तीन को मान्यता देने की योजना बना रहा है और इसे लेकर जून में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में एलान कर सकता है। मैक्रों ने कहा कि 'हमें फलस्तीन को मान्यता देने की दिशा में आगे बढ़ना होगा और आने वाले कुछ महीनों में हम ऐसा करेंगे।' इमैनुएल मैक्रों ने हाल ही में मिस्त्र का भी दौरा किया था।