News Image

अमित शाह ने हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बातचीत; बारिश से मची तबाही पर जताई चिंता

 

देश के कई हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश और इससे उत्पन्न आपदा की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने बारिश से प्रभावित इलाकों की स्थिति की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

गृह मंत्री शाह ने एक ट्वीट में कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मैंने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की है। जरूरतमंद क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें पहले से तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी भेजी जाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।"

गौरतलब है कि इन राज्यों में बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाएं सामने आई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।