
भारतीय रेडक्रासा सोसायटी,जिला शाखा,अजमेर
रेडक्रास द्वारा 25 टी0बी0 मरीजो को खाद्य सामाग्री का किट वितरण
अजमेर 3 जुलाई । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जिला शखा,अजमेर अजमेर द्वारा आज माननीय प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत ईलाज के दौरान उन्हें अच्छा पोषण मिल सके इस हेतु माह जुलाई 2023 से प्रत्येक माह को रेडक्रास भवन के सभागार में 25 टी0बी0 मरीजो को खाद्य सामाग्री का एक किट उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें एक किलो तेल,एक किलो चावल,एक किलो दाल एवं 3 किलो बाजरा सम्मिलित है । इस माह का कार्यक्रम आज राजेश कृष्ण बिरला-चेयरमैन इण्डियन रेडक्रास सोसायटी,राज्य शाखा,जयपुर,जगदीश जिन्दल जनरल सैकेट््री,महेन्द्र शर्मा-राज्य कोर्डिनेटर एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा0 स्वाति शिंदे के सानिध्य में ंआयोजित किया गया ।
संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया किया यह कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित किया जाता है जिसमें टी0बी0अस्पताल के चिकित्सको द्वारा उपलब्ध कराये गये 25 टी0बी0मरीजों को पोषण किट वितरित किये जाते है
इस अवसर पर रेडक्रास अजमेर के सचिव भगवानसिंह ने आगन्तुक सभी महानुभवों का रेडक्रास की और से स्वागत करते हुए रेडक्रास की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
रेडक्रास राज्य शाखा के चेयरमैन बिरला ने कहा कि रेडक्रास अजमेर विगत दो वर्षो से टी0बी0रोगियों को खाद्य सामग्री वितरित करने के जैसे महान कार्य के लिए बधाई देता हूॅ । उन्होने कहा कि इस संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय है । टी0बी0जैसी बिमारी से जूझ रहे रोगियों के लिए भोजन एक बडी आवश्यकता है और रेडक्रास ने इस दिशा में जो कदम उठाया है वह वास्तव में प्रशंसनीय है । इससे इन रोगियों को न केवल पोेषण मिलेगा बल्कि इससे उन्हें इस बिमारी से लडने की शक्ति भी मिलेगी । तथा निश्चित रूप से इन रोगियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा । उन्होने इस नेक कार्य के लिए तथा भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा के कार्यो में सक्रिय रहने का आव्हान किया ।
डा0 स्वाति शिंदे ने रोगियों से मिलने उनके घर जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को टी0बी0 संक्रमण से बचने के लिये बताया कि खांसते या छीकते समय वे अपना मुह और नाक टिशू से ढके,घर पर जाते समय या रोगी को वाहन में ले जाते समय मास्क का प्रयोग करें ।उन्होने कहा कि इन रोगो से बचने के लिस स्वच्छता बनाए रखना,स्वस्थ आहार लेना और नियमित व्यायाम करना चाहिए । ऐसे मरिजो को तले हुए और वसायुक्त खाद्व पदार्थ,प्रसंस्कृत खाद्व पदार्थ और अत्यधिक मीठे पेय पदार्थो तथा शराब और धुम्रपान से दूर रहना चाहिये । इससे टी0बी0के लक्षणो में वृद्धि होने की संभावना रहती है
कार्यक्रम का संचालन संस्था के वाईस चेयरमैन सोमरत्न आर्य ने किया । इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी,सचिव भगवानसिंह,संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान,सदस्य भागचंद गर्ग,प्रेमसिंह सिसोदिया,तिलकसिंह रावत,गजेन्द्रसिंह,दिनेशसिंह,कैलाश,सरला कन्नौजिया,सुआलाल,जावेद एवं फिरोज उपस्थित थे ।