News Image

सोमालिया में अफ्रीकी यूनियन की शांति सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच यूगांडा सैनिकों की मौत

सोमालिया में अफ्रीकी यूनियन की शांति सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच यूगांडा सैनिकों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अफ्रीकी यूनियन शांति मिशन के तहत कार्यरत यूगांडा एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में यूगांडा के पांच सैनिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, एमआई-24 हेलीकॉप्टर ने सोमालिया के लोअर शबेले क्षेत्र में स्थित एक एयरफील्ड से नियमित उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ समय बाद ही यह हेलीकॉप्टर हवा में असंतुलित होकर लहराने लगा और अंततः क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में पायलट, को-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

प्रशासनिक प्रतिक्रिया
सोमालिया सिविल एविएशन अथॉरिटी के महानिदेशक अहमद माओलिम हसन ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। सोमालिया के उड्डयन मंत्री दुर्घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले अधिकारियों में शामिल थे।

स्थानीय चश्मदीदों का बयान
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने तेज धमाके की आवाज सुनी थी, जिसके बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार दिखाई दिया। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए मोगादिशु एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई थी, हालांकि बाद में संचालन फिर से शुरू कर दिया गया।

पृष्ठभूमि
अफ्रीकी यूनियन मिशन इन सोमालिया (AMISOM) का उद्देश्य आतंकवादी संगठन अल शबाब से निपटना है। इस मिशन में यूगांडा और केन्या समेत कई अफ्रीकी देशों के सैनिक शामिल हैं।

यूगांडा सरकार ने हादसे की पुष्टि करते हुए मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।