
तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में 40 लोगों की मौत की पुष्टि, सिगाची इंडस्ट्रीज ने किया एक-एक करोड़ मुआवजे का ऐलान
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशम्यलारम स्थित एक फार्मा प्लांट में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में सिगाची इंडस्ट्रीज ने 40 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की है। कंपनी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, घायल हुए 33 से अधिक कर्मचारियों को पूरी चिकित्सा सुविधा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाएगी।
कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "हम अत्यंत दुख के साथ यह सूचित कर रहे हैं कि हमारे तेलंगाना स्थित संयंत्र में हुई दुर्घटना में हमारी टीम के 40 सदस्य मारे गए और 33 से अधिक घायल हो गए। इस संकट की घड़ी में, हम प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह विस्फोट प्लांट में रिएक्टर फटने के कारण नहीं हुआ। इसकी सटीक वजह की जांच की जा रही है और कंपनी जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है। फिलहाल, संयंत्र में अगले 90 दिनों तक संचालन अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा।
कानूनी कार्रवाई शुरू, एफआईआर दर्ज
विस्फोट में मारे गए एक कर्मचारी के परिजन की शिकायत पर संगारेड्डी पुलिस ने फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (हत्या के समान गंभीर अपराध नहीं), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
मुख्यमंत्री ने जताई नाराज़गी, की मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना के बाद फैक्टरी प्रबंधन के गैर-जवाबदेह रवैये पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत कर रही है और घायलों को सहायता प्रदान की जाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को 10 लाख रुपये तथा आंशिक रूप से घायल कर्मचारियों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।