
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 58 वे दीक्षा दिवस के अवसर पर विद्यासमय वाटिका का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण
आज दिनांक 01 जुलाई - आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 58 वें दीक्षा दिवस पर आज मंगलवार को वैशाली नगर स्थित विद्यासागर तपोवन में विद्यासमय वाटिका का उद्घाटन लायन क्लब के गवर्नर रामकिशोर गर्ग, अजय जैन, जैन मिलन आदिनाथ के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाटनी के द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष अशोक पहाड़िया ने बताया कि विद्यासमय वाटिका पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भारतीय जैन मिलन आदिनाथ एवं लायंस क्लब अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में रखा गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री सुनील छाजेड़ द्वारा लायंस क्लब के प्रांतपाल सहित सभी अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र पर निर्मित वाटिका की भूरी भूरी प्रशंसा की जिसमें 50 से अधिक फलदार शानदार बड़े पेड़ लगाए गए एवं 25 छोटे आर्नामेंटल प्लांट लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के वीर व वीरांगनाओं का विशेष सहयोग रहा। वीरांगनाओं द्वारा गुरु वंदना की गई। इस अवसर पर विशाल स्तर पर बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी जो वर्तमान में भारतीय जैन मिलन आदिनाथ के भी अध्यक्ष हैं का जन्मदिन केक काटकर तपोवन में ही सभी सदस्यों के द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी ने किया। अंत में अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री विजय पोखरण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर मदनलाल बाफना, पारसमल हिंगड़, राजेंद्र पाटनी, मनीष सेठी, महेंद्र काला, प्रकाश गंगवाल, मदनलाल गादिया, डॉ शरद जैन, एस.के जैन, ज्ञानचंद जैन, अजय दोषी, सुनील गंगवाल, राकेश दोषी, वीरांगना अजय साधना जैन, डॉ कविता जैन, मीना जैन, शांता काला, शशि बज्र संतोष, पोखरण मंजू जैन, मधु जैन, सरस्वती जैन, कुसुम जैन सहित और वीरांगनय उपस्थित रहे।