.jpeg)
मरीजो को ऑर्थोपेडिक की सुविधा शीघ्र मिलेगी- भदेल
हेल्प डेस्क के शुभारंभ के अवसर पर सैटेलाईट चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों द्वारा विधायक भदेल से निवेदन किया गया था कि इस हॉस्पीटल में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की सुविधा नहीं है। इसके कारण आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है और उन्हे जेएलएन चिकित्सालय भेजना पडता है। इसको ध्यान में रखते हुए विधायक भदेल ने शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को चिकित्सालय में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा गया। इस पर प्रधानाचार्य द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि इस चिकित्सालय में शीघ्र ही ऑर्थाेपेडिक डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
नवजात शिशु केयर कॉनर्स का किया उद्घाटन-भदेल
विधायक भदेल द्वारा इस अवसर पर नवजात शिशु के लिए दो एडवांस फोटोथेरपी मशीन, तीन वार्मर यूनिटस मय दो नवजात शिशु केयर कॉनर्स का उदघाटन किया। उन्होने कहा कि जन्म के दौरान कई बार नवजात शिशु को पीलिया आदि की बीमारी की जटिल समस्या हो जाती है जिससे गंभीर अवस्था में नवजात को कई बार जेएलएन अथवा जनाना चिकित्सालय भेजना पडता था। अब उक्त समस्याओं का निदान इसी चिकित्सालय में हो सकेगा।
इस अवसर पर चिकित्सालय परिवार द्वारा विधायक भदेल को 51 किलो की माला पहनाकर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल सामरिया, जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे, डॉ. पूर्णिमा पचोरी, डॉ. गीता पचोरी, जीसी मीणा, संजय भार्गव, मनीष वर्मा, कालीचरण, करुणा सोनी, अभिषेक कुमावत, सीपी चौहान, तरुण गौड,विवेक भटनागर, अमरनाथ, अभिषेक सोनी, कपिल, नरेन्द्र महावर, सिस्टर संध्या, तुफान सिंह, दीपिका, लीना माथुर, एसके बुनकर, पकंज गर्ग, सुनिल माथुर, श्याम भूतडा, रमेश गुप्ता सहित भाजपा के कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह जादोन, दीपक शर्मा, भवानी सिंह, देवेन्द्र शेखावत, हितेश ढाबरिया, सीमा गोस्वामी, राजेश घाटे, अंकित गुर्जर, दिनेश जैन, नौरत रेगर, बलवीर, आनन्द चौधरी, ज्ञानचंद मालू, मंजु शर्मा, घनश्याम जांगिड, कैलाश सांखला, तरुण शर्मा, मुकेश पंचोली सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।