.png)
यूरोप दौरे के लिए भारत-ए टीम का ऐलान, संजय को सौंपी गई कप्तानी
हॉकी इंडिया ने आगामी यूरोप दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारत-ए पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। यह दौरा 8 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगा, जिसमें टीम कुल आठ मुकाबले खेलेगी। इस दौरान भारत-ए टीम फ्रांस, आयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो मैच, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।
हॉकी इंडिया के मुताबिक, इस दौरे का उद्देश्य उभरते हुए और अनुभवी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर देना है, जिससे भारतीय हॉकी के प्रतिभा पूल की गहराई और खिलाड़ियों की तैयारियों का आकलन किया जा सके। इन खिलाड़ियों को भविष्य में सीनियर टीम के संभावित सदस्यों के रूप में तैयार किया जाएगा।
टीम की कमान डिफेंडर संजय को सौंपी गई है, जबकि मिडफील्डर एम रबिचंद्र सिंह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। तीन खिलाड़ियों — गोलकीपर अंकित मलिक, डिफेंडर सुनील जोजो और फॉरवर्ड सुदीप चिरमाको — को स्टैंडबाय में रखा गया है।
टीम के कोच भारतीय सीनियर टीम के सहायक कोच शिवेंद्र सिंह होंगे। उन्होंने कहा, "यह दौरा खिलाड़ियों के लिए यूरोपीय हॉकी की शैली, प्रवाह और रणनीति को समझने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। इससे खिलाड़ियों को बड़े मंच के लिए खुद को तैयार करने का शानदार मौका मिलेगा।"
भारत-ए टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: पवन, मोहित एच शशिकुमार
डिफेंडर: प्रताप लाकड़ा, वरुण कुमार, अमनदीप लाकड़ा, प्रमोद, संजय (कप्तान)
मिडफील्डर: पूवन्ना चंदुरा बॉबी, मोहम्मद राहील मौसीन, एम रबिचंद्र सिंह (उपकप्तान), विष्णुकांत सिंह, प्रदीप सिंह, राजिंदर सिंह
फॉरवर्ड: अंगदबीर सिंह, बॉबी सिंह धामी, मनिंदर सिंह, वेंकटेश केंचे, आदित्य अर्जुन लाठे, सेल्वम कार्ति, उत्तम सिंह
स्टैंडबाय: अंकित मलिक, सुनील जोजो, सुदीप चिरमाको