.png)
सोनाक्षी सिन्हा ने पैपराजी कल्चर पर जताई नाराज़गी, कहा- 'अब तो अंतिम संस्कार में भी चैन नहीं!'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया की बढ़ती दखलअंदाज़ी पर अपनी चिंता जाहिर की है। टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने साफ तौर पर कहा कि अब सेलिब्रिटीज को अपनी प्राइवेसी तक नहीं मिल पा रही।
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया और पैपराजी कल्चर ने ऐसा रूप ले लिया है कि अब आप बिना कैमरे की नज़रों से बचे किसी की आखिरी विदाई तक में शामिल नहीं हो सकते। हर चीज़ को कवर करना ज़रूरी नहीं होता, कुछ पलों को निजी भी रहने दिया जाना चाहिए।"
बॉडी शेमिंग को लेकर भी बोलीं सोनाक्षी
सिर्फ पैपराजी कल्चर ही नहीं, सोनाक्षी ने बॉडी शेमिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर भी अपनी राय बेबाकी से रखी। अपने करियर की शुरुआत से ही उन्हें वजन को लेकर ट्रोल किया गया है। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा हेल्थ को प्राथमिकता दी है, परफेक्ट दिखने की दौड़ में नहीं रही। मैं चाहती थी कि लोग एक हेल्दी और आत्मविश्वासी इंसान को अपना रोल मॉडल मानें।"
'निकिता रॉय' की रिलीज डेट टली
सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ पहले 27 जून को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन दूसरी फिल्मों ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ से टकराव टालने के लिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।