.png)
राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला: धौलपुर में मूसलाधार बारिश, डूंगरपुर में गिरा पारा
राजस्थान में मंगलवार को मौसम ने करवट ली और कई हिस्सों में तेज बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। धौलपुर में मंगलवार को जोरदार मूसलाधार बारिश हुई, जहां महज दो घंटे में 158 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह 9 बजे तक मौसम विभाग ने यहां के लिए केवल येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन दोपहर बाद अचानक बारिश ने रफ्तार पकड़ ली।
वहीं, राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी देखने को मिली। मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी कई स्थानों पर दर्ज की गई।
तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके विपरीत, डूंगरपुर में तापमान गिरकर 16.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा।
बांधों में बढ़ रही जलभराव की स्थिति
मानसून के पहले चरण में अच्छी बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में पानी की आवक भी बढ़ी है। फिलहाल राज्य के 22 बड़े बांध अपनी कुल क्षमता के 65.11% स्तर तक भर चुके हैं। वहीं, 263 छोटे और मध्यम आकार के बांधों में 27.48% जलभराव दर्ज किया गया है। इनमें से 28 बांध पूरी तरह से भर चुके हैं।
राज्य में मानसून की यह सक्रियता आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है, जिससे राहत के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के लिए सतर्कता भी जरूरी हो गई है।