
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल तक; 30 हजार सीटों पर निशुल्क कोचिंग
यह योजना यूपीएससी, आरएएस, रीट, पटवारी, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट, सीयूईटी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लागू की गई है। 12 अप्रैल 2025 तक पात्र अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विधार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से उत्कृष्ट रूप से कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार अधिकतम विद्यार्थियों को इसमें लाभान्वित करने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा योजना को और बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। इस दृष्टि से जिले में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए अभ्यर्थियों से 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।