News Image

निकहत और अंकुशिता की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

नई दिल्ली: दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन और पूर्व युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो ने एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

निकहत ने 51 किग्रा भार वर्ग में कल्पना के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म में रहते हुए 5-0 से जीत दर्ज की और घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। वहीं अंकुशिता बोरो ने 65 किग्रा वर्ग में राजस्थान की पार्थवी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।

क्वार्टरफाइनल के अन्य मुकाबलों में भी भारतीय मुक्केबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रीति (54 किग्रा), ज्योति (51 किग्रा) और देविका घोरपड़े (51 किग्रा) ने सर्वसम्मत फैसलों के ज़रिए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

तमिलनाडु की वी. लक्ष्या (51 किग्रा) ने लक्ष्मी देवी को 5-0 से हराकर प्रभावित किया।

तनु (54 किग्रा), शशि (65 किग्रा) और यशी शर्मा (65 किग्रा) ने भी शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई।

इसके अलावा, 'टॉप्स' (TOPS) एथलीट गीतिमोनी गोगोई (70 किग्रा) ने आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने) के ज़रिए विजयी होकर सेमीफाइनल में कदम रखा, जबकि बेबीरोजसाना चानू (57 किग्रा) ने भी जीत के साथ अभियान को आगे बढ़ाया।

सेमीफाइनल मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट पटियाला में आयोजित होने वाले एलीट राष्ट्रीय शिविर के लिए टीम चयन के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।