News Image

बीते 24 घंटे: आबूरोड में सर्वाधिक 59 मिमी बारिश, बावली में कार बहने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई जान

 

सिरोही जिले में बीते 24 घंटों के दौरान तेज और मध्यम दर्जे की बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नदी-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है और कई जगहों पर वे उफान पर बह रहे हैं।

रविवार को बावली गांव में एक हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार रपट पार करते समय पानी के तेज बहाव में फंस गई। बताया गया कि कार अचानक खराब हो गई और उससे पहले कि चालक कुछ कर पाता, तेज बहाव के चलते कार बहने लगी। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए रस्सियों की सहायता से कार और चालक दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

इसी तरह का एक और मामला पालड़ी एम थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में सामने आया, जहां एक कैंपर गाड़ी निर्माणाधीन पुलिया के पास कच्चे रास्ते पर तेज बहाव में फंस गई। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बारिश के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों में आबूरोड में सर्वाधिक 59 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा रेवदर में 52 मिमी, सिरोही में 47 मिमी, देलदर में 45 मिमी, माउंट आबू में 29 मिमी और पिंडवाड़ा में सबसे कम 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जिलेभर में लगातार हो रही बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं नदी-नालों के उफान पर होने से प्रशासन और आमजन को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।