News Image

तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी का शानदार प्रदर्शन, अमेरिकी ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचें

 

भारत के युवा बैडमिंटन सितारों तन्वी शर्मा और आयुष शेट्टी ने अमेरिकी ओपन बैडमिंटन सुपर 300 टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

महज 16 वर्षीय तन्वी ने अपने जबरदस्त कौशल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया की उच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी कारूपाथेवन लेतशाना को केवल 33 मिनट में 21-13, 21-16 से हराया। यह जीत तन्वी के आत्मविश्वास और खेल की परिपक्वता को दर्शाती है।

पुरुष एकल में आयुष शेट्टी ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए जूनियर विश्व चैंपियन चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन को सीधे गेमों में 22-20, 21-9 से मात दी। इस जीत के साथ आयुष ने अपनी क्षमता का बड़ा प्रमाण दिया है।

हालांकि पुरुष युगल में भारत के हरिहरन अम्साकारूनन और रूबान कुमार आर को क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चियांग चियेन और वेइ वू सुआन यि के खिलाफ 21-9, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में तन्वी का मुकाबला अब यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से होगा, जबकि आयुष को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के अनुभवी खिलाड़ी चोउ तियेन चेन की चुनौती का सामना करना होगा।

भारत के इन युवा खिलाड़ियों की यह उपलब्धि न केवल उत्साहजनक है, बल्कि देश के बैडमिंटन भविष्य के लिए आशाजनक संकेत भी देती है।