News Image

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब तक 43 नागरिक डिटेन

अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में सिलावट मोहल्ला इलाके से एक और बांग्लादेशी युवक को डिटेन किया गया है, जिससे अब तक पकड़े गए अवैध घुसपैठियों की संख्या 43 हो गई है।

स्पेशल टास्क फोर्स की अगुवाई में चल रहे इस अभियान के तहत यह 18वीं बड़ी कार्रवाई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में दाखिल हुए और यहां रहकर मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे थे।

दरगाह क्षेत्र में विशेष अभियान

अजमेर के दरगाह क्षेत्र और उसके आसपास बांग्लादेशी नागरिकों की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी, गंज थाना पुलिस, सीआईडी जोन और अन्य विभागों की संयुक्त टीमें सक्रिय रूप से शामिल हैं। अभियान की कमान दरगाह सीओ लक्ष्मणराम संभाल रहे हैं।

सघन तलाशी अभियान में नई गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दरकोट, नई सड़क, तारागढ़ पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला, बड़े पीर का चिल्ला, लंगरखाना गली, चश्मा-ए-नूर और त्रिपोलिया गेट सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 से 20 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया।

इसी क्रम में सिलावट मोहल्ला में घूम रहे एक युवक की भाषा और उच्चारण पर संदेह होने पर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मोहम्मद सिद्दिकी (39 वर्ष), पुत्र अब्बु हुसैन के रूप में बताई। सिद्दिकी ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश के चिटोंग जिले के कल्लू मोहल्ला, बर्खापन का निवासी है। उसने दर्शाना बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की बात कबूली।

विधिक कार्रवाई और आगे की पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया कि सिद्दिकी पहले पश्चिम बंगाल में कुछ समय रहा, फिर अजमेर आकर दरगाह क्षेत्र में मजदूरी करने लगा। साथ ही उसने फकीरों के साथ नशा करने की बात भी स्वीकार की है।