News Image

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में बड़ा फेरबदल: डीडी कुमावत बने नई एडहॉक कमेटी के कन्वीनर

 

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में लंबे समय से जारी विवाद और चुनावों की अनिश्चितता के बीच राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए एडहॉक कमेटी का पुनर्गठन किया है। इस बार कमेटी की कमान डीडी कुमावत को सौंपी गई है, जो सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं।

पूर्व कन्वीनर और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी को हटाकर कुमावत को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनावों के लगातार टलने के चलते यह पांचवीं बार है जब RCA में एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि अब इस नई कमेटी को सितंबर 2025 तक हर हाल में एसोसिएशन के चुनाव संपन्न कराने होंगे।

कमेटी में युवा नेताओं को दी गई जगह

नई एडहॉक कमेटी में पांच सदस्य शामिल किए गए हैं, जो विभिन्न जिला क्रिकेट संघों से जुड़े हुए हैं। कमेटी में प्रमुख रूप से दो राजनीतिक परिवारों के युवा सदस्यों को जगह मिली है:

आशीष तिवाड़ी – सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र।

मोहित यादव – अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और विधायक जसवंत सिंह यादव के पुत्र।

इसके अलावा:

पिंकेश कुमार जैन, प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव और भाजपा मीडिया सेल से जुड़े सदस्य को भी कमेटी में शामिल किया गया है।

धनंजय सिंह खींवसर, जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पुत्र, को फिर से सदस्य के रूप में कमेटी में जगह मिली है। वे पूर्व कमेटी का भी हिस्सा रह चुके हैं।

चुनाव करवाना प्रमुख लक्ष्य

सरकार ने मार्च 2024 में RCA की कार्यकारिणी को भंग कर पहली एडहॉक कमेटी बनाई थी और 3 महीने के भीतर चुनाव करवाने का निर्देश दिया था। हालांकि चुनाव अभी तक संभव नहीं हो पाए हैं। अब नई कमेटी को स्पष्ट रूप से सितंबर 2025 तक RCA चुनाव हर स्थिति में कराने का जिम्मा सौंपा गया है।