News Image

डीन छात्र कल्याण महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय अजमेर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति

डीन छात्र कल्याण महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय अजमेर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में 02  जून  २०२५ से 27 जून तक  क्रिएटिव राइटिंग एवं इंग्लिश स्पीकिंग पर आधारित समर क्लासेज का आयोजन किया गया जिसमे इस समर क्लासेज में राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय किशनगढ़ अजमेर की सुश्री क्षितिजा के निर्देशन में विभिन्न शैक्षणिकोत्तर गतिविधियाँ जैसे स्पीच, नोट मेकिंग, सीवी राइटिंग, एक्टेंपोर, पब्लिक भाषण, पत्र लेखन, रिपोर्ट राइटिंग, रिसर्च पेपर राइटिंग, साइटेशन,  रिफरेंस राइटिंग,  निबंध  लेखन,  बुक रिव्यू, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी टेस्ट, पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन तथा ईमेल राइटिंग का अभ्यास करवाया गया

इस दौरान केंद्रीय विश्विद्यालय राजस्थान अजमेर की सुश्री क्षितिजा ने पीपीटी एवं विभिन्न इनोवैटिव तरीकों से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया । । सम्राट पृथ्वी चौहान महाविद्यालय में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष प्रो अनिल धाधीच का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ | डीन छात्र कल्याण प्रो सुभाष चन्द्र ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में सार्वजनिक स्थानों पर बोलने की निपुणता के साथ व्यक्तित्व विकास भी होगा । साथ ही यह प्रयास किया जायेगा कि इस तरह की समर क्लासेज प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु  आयोजित की जाएँ | इस दौरान रूबी मालिक, रूबी मलिक, कल्याण प्रसाद खंडेलवाल, अलीशा खान, मीनल पांडे, खुशी खिरिया, भूमिका जांगिड़, कृतिका शर्मा, सौम्या बंसल, हुकुम सिंह राजपुरोहित, प्रदीप कुमार, आयुषी सिंह, अंशिका रावत, कनुप्रिया चौधरी, हिमांशी, विकास, सबा खान, यशिका, मुस्कान, सुभाष चौधरी, गीतिका पवार, भावना भाटी, दिव्या चौहान, प्रिंसी जैन, आकाश नागोरा, आकाश लक्ष्यकर, मोनिका शर्मा, निशाथा चोपड़ा, सईदा नासिर चिश्ती, तनीषा सोनी, पतंजलि पाराशर, हिमांशी कुमावत आदि विद्यार्थियों ने इसका लाभ लिया । समापन समारोह कल प्रातः 10 बजे  आयोजित होगा |