.png)
आलिया भट्ट ने रेखा को कहा "बेहद खास", ‘सिलसिला’ के अंदाज़ में दिखीं बेहद खूबसूरत
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उन्होंने 1981 की क्लासिक फिल्म ‘सिलसिला’ में रेखा द्वारा निभाए गए किरदार से प्रेरित लुक अपनाया है। यह मौका था रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ की 4K में दोबारा रिलीज़ का, जहां आलिया भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। सिलसिला’ से लिया स्टाइल इंस्पिरेशन
तस्वीरों में आलिया ने हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है, साथ ही खुले बाल और बेहद नैचुरल मेकअप के साथ उन्होंने एक नाजुक और क्लासिक लुक अपनाया है। यह अंदाज़ सीधा रेखा की फिल्म ‘सिलसिला’ की याद दिलाता है। आलिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो साड़ी में घूमती, पोज़ देती और मुस्कुराते हुए कैमरे से रूबरू होती दिखती हैं। फैंस और सेलेब्स ने की तारीफों की बारिश
आलिया की इन तस्वीरों पर फैन्स और कई सेलेब्रिटीज़ ने खूब प्यार जताया। IIFA ने कमेंट किया,
"एक फ्रेम में दो रानियां!"
वहीं एक यूजर ने लिखा,
"गुलाबी रंग तुम पर बहुत खिल रहा है," और एक अन्य ने कहा,
"आप दोनों को एक साथ देखकर दिल खुश हो गया।"
फिर बड़े पर्दे पर लौटी ‘उमराव जान’
इस मौके पर रेखा की कालजयी फिल्म ‘उमराव जान’ को 4K क्वालिटी में दोबारा रिलीज़ किया गया है। फिल्म निर्माता मुझफ्फर अली ने इसकी घोषणा 2 जून को की थी। यह फिल्म मशहूर उर्दू लेखक मिर्जा हादी रुसवा के उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ पर आधारित है और इसमें रेखा ने एक शायरा और तवायफ की भूमिका निभाई थी। 1981 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे, जिनमें 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' का सम्मान भी शामिल है।