News Image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल अभियान पखवाड़ा

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने किया सिलोरा शिविर का निरीक्षण

 

अजमेर, 26 जून। पंडित दीनदयान उपाध्याय सम्बल अभियान पखवाड़ा के सिलोरा में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा निरीक्षण कर आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि समस्त आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना के लाभान्वितों के भी कार्ड जारी हो। इनका सत्यापन भी करवाए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लम्बित आवेदनों को निस्तारित करें। शिविर दिवस को समस्त आवेदन सत्यापित होने चाहिए। विद्युत विभाग द्वारा ढ़ीले तारों को ऊंचा करने के साथ ही टेढ़े एवं क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को भी बदलें।

उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग की टंकियों की सफाई की जांच की जाएगी। शिविर से पहले पेयजल सप्लाई की जांच करें। पाईपलाईन से खुदी हुई सड़कों के मरम्मत कार्यों को मौके पर देखा जाना चाहिए। अन्तिम सीरे पर पानी के प्रेशर की भी जांच करें। समस्त दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड आवश्यक रूप से बनवाए। एनिमिक और कुपोषित बच्चों की भी जांच होनी चाहिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन कराए। दिव्यांगों के ऑफलाईन प्रमाण पत्रों को ऑनलाईन करने की कार्यवाही शिविर के दौरान ही करें।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पात्र वंचित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 16 विभागों के 63 कार्यों का चिह्विकरण कर कार्य करवाए जा रहे है। इसके लिए प्रीकैम्प तथा फॉलोअप कैम्प का भी आयोजन करने से कार्य की गति बढ़ाई जा रही है।