
25 जून की देश-दुनिया की Top 10 बड़ी खबरें
🌀 1. सैंज घाटी में बादल फटा, जीवा नाले में सैलाब
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी में बादल फटने से जीवा नाले में भारी बाढ़ आ गई। स्थिति पर NDRF निगरानी कर रही है।
🚀 2. शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन से अंतरिक्ष रवाना
केनेडी स्पेस सेंटर से Axiom-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा शुरू हुई। उन्होंने कहा, "मेरे कंधे पर तिरंगा है।"
🛰️ 3. अंतरिक्ष से शुभांशु का पहला संदेश: जय हिंद - जय भारत
अंतरिक्ष यान से देशवासियों को संबोधित करते हुए शुभांशु ने भावुक संदेश दिया – “ये कमाल की यात्रा है।”
🛑 4. LoC पार करने की पाक आतंकियों की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना ने एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी आतंकियों को रोका और करारा जवाब दिया।
⚡ 5. ईरान-इजरायल तनाव के बीच अमेरिका का बदला रुख
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब ईरान पर और सैन्य हमलों की अपेक्षा न की जाए, ईरान-इजरायल युद्धविराम के बाद अमेरिका ने नरम रुख अपनाया।
🔥 6. इजरायल के खिलाफ ईरान का पलटवार, ड्रोन मार गिराया
ईरानी वायुसेना ने दावा किया कि उन्होंने इजरायली ड्रोन को रश शहर में मार गिराया, जबकि तबरीज़ हमले से इनकार किया गया।
🏛️ 7. बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल
पंजाब के नेता बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने कहा – “कितना भी बड़ा नेता हो, बख्शा नहीं जाएगा।”
🇮🇷 8. ईरान UN परमाणु निगरानी सहयोग से पीछे हटा
ईरान की संसद ने UN परमाणु निगरानी संस्था से सहयोग रद्द करने के पक्ष में मतदान किया, जिससे पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ी।
⚖️ 9. आपातकाल पर पीएम मोदी का बयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – “आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय था, जिसमें लोगों की आज़ादी छीन ली गई थी।”
🚗 10. हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी कार
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, प्रशासन राहत में जुटा।