News Image

सलमान खान निभाएंगे गलवान घाटी के हीरो का किरदार, शुरू की सेना जैसी ट्रेनिंग

 

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत फिल्म में नजर आने वाले हैं। 'सिकंदर' की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के बाद अब सलमान एक गंभीर और प्रेरणादायक कहानी के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर आधारित होगी, जिसमें वह एक वीर सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

कर्नल बी का किरदार निभाएंगे सलमान

सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की चर्चित किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ पर आधारित है। सलमान खान इसमें कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे, जो 2020 में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए थे। वह 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे और उनकी बहादुरी को देश ने हमेशा के लिए याद रखा।

सलमान ने शुरू की आर्मी जैसी ट्रेनिंग

अपने किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए सलमान खान इन दिनों अपने फार्महाउस पर सेना जैसी कठोर ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह रोज कई घंटों की फिजिकल ट्रेनिंग और एक्शन सीक्वेंस की प्रैक्टिस कर रहे हैं, ताकि कर्नल बाबू की बहादुरी और शौर्य को पर्दे पर सही तरीके से उतारा जा सके।

चित्रांगदा सिंह होंगी फीमेल लीड

फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म में महिला लीड के तौर पर फाइनल कर लिया गया है। चित्रांगदा को 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है। यह पहली बार होगा जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं

फिल्म का आधिकारिक टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। यह फिल्म सिर्फ एक्शन या ड्रामा नहीं, बल्कि भारत के वीर सपूतों को समर्पित एक श्रद्धांजलि भी होगी।