.png)
त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर फिर दिखा बाघ, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी
सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते पर एक बार फिर बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है। इस बार टाइगर टी-120 'गणेश' को मंदिर मार्ग पर विचरण करते हुए देखा गया। वन विभाग के अनुसार इस बाघ की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
आज सुबह टाइगर जंगल से निकलकर सीधे मंदिर जाने वाले मार्ग पर आ गया और करीब 15 से 20 मिनट तक सड़क पर टहलता रहा। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भय और तनाव का माहौल बन गया। सौभाग्यवश, सभी श्रद्धालु चार पहिया वाहनों में सवार थे, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
टाइगर की उपस्थिति से वाहनों की आवाजाही रुक गई और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वन विभाग की ओर से दुपहिया वाहनों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है, जिससे जोखिम कुछ हद तक टल गया। आखिरकार बाघ जंगल की ओर वापस लौट गया और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि हाल ही में रणथंभौर में बाघ के हमले की तीन घटनाओं के बाद वन विभाग ने बाघिन टी-84 एरोहेड के तीन शावकों को अन्य टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया था। बावजूद इसके, आज की घटना यह दर्शाती है कि मंदिर मार्ग पर बाघों की आवाजाही अभी भी बनी हुई है।
वन विभाग पूरी तरह सतर्क है, लेकिन इस मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को भी सावधानी बरतनी होगी। सुरक्षा नियमों का पालन करना और वन विभाग के निर्देशों के अनुसार यात्रा करना बेहद जरूरी है।