News Image

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सेवा आयाम एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में कणाद विज्ञान भवन के सामने के परिसर में बरगद तथा पीपल के पौधों को रोपित किया गया। यह पौधे सेवाआयाम एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रो. सुशील कुमार बिस्सु द्वारा उनके घर पर पिछले 2 वर्षों में तैयार किये गये है ।इस अवसर पर एबीआरएसएम इकाई महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने संकल्प लिया कि इस मानसून सत्र में विश्वविद्यालय में शहतूत के पौधों का सघन वनारोपण किया जायेगा ।

आज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सेवा आयाम एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रो. सुशील कुमार बिस्सु; ए बी आर एस एम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्र, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की ए बी आर एस एम इकाई सचिव, प्रो. अरविन्द पारीक , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. अनूप आत्रे, पर्यावरणविद् प्रो. प्रवीण माथुर, डा आशीष पारीक, राजेन्द्र तिवारी इत्यादि की भी सहभागिता रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, शिक्षको, अतिथि शिक्षकों, शोधार्थियो तथा विद्यार्थियों ने इन पोधों के संरक्षण की शपथ लेते हुए, पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।