News Image

अटल अभ्युदय योजना

जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

 

अजमेर, 24 जून। वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण पर अटल अभ्युदय योजनान्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला एवं मस्कूलर डिस्ट्रोफी के दिव्यांगजन को पॉवर ड्रिवन व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम अजमेर जिला रीट कार्यालय सिविल लाईन्स में आयोजित किया गया।

दिव्यांगजनों को सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि विधायक दक्षिण श्रीमती अनीता भदेल, श्री भंवर सिंह पलाडा विशिष्ट अतिथि एवं श्री सोमरत्न आर्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अजमेर जिले में मसकूलर डिस्ट्रोफी दिव्यांगता से पीड़ित दिव्यांगजनों को पॉवर ड्रिवन व्हील चेयर वितरण किया गया। इसमें लोकपाल जिला परिषद श्री सुरेश सिंधी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति श्रद्धा सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणु उपस्थित रहे।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्री भागीरथ सिंह लखावत कोषधिकारी, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री जयप्रकाश चारण एवं जिला परीवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री रामअवतार जाट, योग प्राकृतिक चिकित्सक श्रीमती डॉ.उषा एवं मनोरोग चिकित्सक श्री मयंक श्रीवात्सव, डॉ दिव्या कर्णावत के साथ श्री गणेशा राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बैंक अधिकारी व खेल अधिकारी द्वारा वृद्धजनों को उनसे संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों से लाभान्वित किया। वृद्ध कल्याण से संबंधित अधिनियम, नियम एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विभिन्न प्रकार के वृद्धावस्था में किये जाने वाले योग एवं आसान व मानसिक तनाव को कम किये जाने व भोजन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।