.jpeg)
सफलता की कहानी-1
छोटी देवी के लिए शिविर बना वरदान
ग्राम पंचायत बोराडा सरवाड़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 24 जून को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छोटी देवी कुम्हार आयु 78 साल के लिए वरदान साबित हुआ। छोटी देवी एवं उसके परिवार के व्यक्ति लंबे समय से अपनी कृषि भूमि गांव बोराडा खसरा नंबर 916 का बंटवारा करने के लिए शिविर का इंतजार कर रहे थे। छोटी देवी अत्यधिक वृद्ध होने से तहसील कार्यालय जाने में असमर्थ थी क्योंकि तहसील की दूरी उनके गांव से लगभग 20 किलोमीटर हैं।
ग्राम पंचायत बोराडा की अटल सेवा केंद्र पर आयोजित कैंप में छोटी पत्नी रामदेव कुम्हार उम्र 78 वर्ष रामकिशन पुत्र मानकरण महाजन उम्र 68 वर्ष श्रीगोपाल पुत्र चांदकरण महाजन उम्र 76 साल ने प्रस्तुत होकर अपनी कृषि भूमि का बंटवारा का आवेदन पेश किया शिविर प्रभारी तहसीलदार सरवाड़ बंटी राजपूत एवं अतिरिक्त शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने तत्काल पटवारी, गिरदावर से जांच करवा कर शिविर में ही बंटवारा आदेश पारित करके जमाबंदी में नाम दर्ज करने के लिए आदेश किया। कृषि भूमि का मौके पर ही शिविर में ही बटवारा होने से छोटी देवी ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।