News Image

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल अभियान पखवाड़ा

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने किया चाचियावास शिविर का निरीक्षण

 

अजमेर, 24 जून। पंडित दीनदयान उपाध्याय सम्बल अभियान पखवाड़ा के चाचियावास में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा निरीक्षण कर आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि सरकार द्वारा पात्र वंचित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ मंगलवार को उपखण्डवार हुआ। इन शिविरों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 16 विभागों के 63 कार्यों का चिह्निकरण कर कार्य करवाए जा रहे है। इसके लिए प्रीकैम्प तथा फॉलोअप कैम्प का भी आयोजन करने से कार्य की गति बढ़ाई जा रही है।

जिले के प्रत्येक उपखण्ड की ग्राम पंचायतों पर शिविरों का आयोजन हुआ। चाचियावास शिविर का अवलोकन किया गया। यहां उपस्थित ग्रामीणों के साथ शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में चर्चा की। टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कार्य प्रीकैम्प में सम्पादित करने के निर्देश प्रदान किए। शिविर में किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी श्रीमती पदमा देवी को निर्देश प्रदान किए गए। शिविरों के कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार कर अपलोड करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सरपंच श्रीमती संजू गुर्जर, तहसीलदार श्री ओम सिंह लखावत, विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक, समाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर सहित बढ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।