
अनोखे दूल्हा-दुल्हन की शादी, कुंडली मिलान के बाद हल्दी-मेहंदी की रस्में हुईं, तस्वीरें
- उदयपुर में हुए इस विवाह से पहले कुंडली मिलान करवाया गया। इसके बाद हल्दी, मेहंदी जैसी रस्में निभाई गईं। महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए गए। लोगों ने बड़ के पेड़ को दूल्हा और पीपल को दुल्हन के रूप में सजाया। इसके बाद विवाह कराया गया।
उदयपुर के खेमपुरा स्थित ज्योति कॉलोनी में एक अनोखी शादी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। यह कोई आम विवाह नहीं था, बल्कि बड़ और पीपल के पेड़ों का विवाह था। धार्मिक रीति-रिवाजों, वैदिक मंत्रोच्चारण, अग्निकुंड और पारंपरिक रस्मों के बीच यह आयोजन पूरी तरह से एक भव्य विवाह समारोह की तरह दिखाई दिया।