News Image

सारा अली खान बनीं ‘लाफ्टर शेफ 2’ की मेहमान, करण कुंद्रा संग मस्ती में दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

 

अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन के सिलसिले में सारा अली खान हाल ही में लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में पहुंचीं। शो में उनके साथ फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी मौजूद थी।

शो के दौरान एक फन कुकिंग चैलेंज में सारा अली खान और टीवी एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी बनाई गई। जब कुकिंग टास्क की बारी आई, तो सारा का मजाकिया अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आया। उन्होंने बेसन को देखकर मजाक में कहा, "इसका फेसपैक बना सकते हैं?" इस पर करण कुंद्रा ने भी हँसते हुए कहा, "अच्छा किया सारा, तुमने एक्टिंग को करियर चुना।" जिस पर सारा ने हँसते हुए जवाब दिया, "ऐसा मत बोलो, मेरी इमेज खराब हो जाएगी।"

पूरे शो में सारा और करण की मजेदार नोकझोंक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और सेट पर गुदगुदाने वाला माहौल बना रहा।

इसके अलावा शो में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया, जब निया शर्मा से पूछा गया कि क्या वो आदित्य रॉय कपूर के साथ टीम बनाना चाहेंगी। निया ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "वो हैंडसम हैं, लेकिन कुकिंग नहीं आती तो क्या मैं उनका अचार डालूंगी?" इस पर आदित्य भी खुद को हँसी से नहीं रोक पाए।

‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान एक रोमांटिक किरदार निभा रही हैं। फिल्म में कई अलग-अलग लव स्टोरीज दिखाई जाएंगी। इसके अलावा सारा जल्द ही एक अनाम प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है।