
एससीओ बैठक में एनएसए डोभाल की रूसी सुरक्षा परिषद के उप सचिव से मुलाकात, भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
बीजिंग: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव से मुलाकात की। इस द्विपक्षीय वार्ता में भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने तथा आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
भारतीय दूतावास, बीजिंग द्वारा एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विचार-विमर्श किया। रूसी पक्ष ने रणनीतिक वार्ता के आगामी चरण के लिए एनएसए डोभाल को शीघ्र ही रूस आमंत्रित करने की इच्छा जताई।
दूतावास ने यह भी बताया कि इस बैठक में दोनों पक्षों ने नेताओं की दृष्टि के अनुरूप भारत-रूस सहयोग को गहराई देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
चीन के विदेश मंत्री से भी हुई चर्चा
इससे पूर्व एनएसए डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों में हालिया घटनाक्रम की समीक्षा की और आपसी रिश्तों को मजबूत करने, विशेषकर जनता के स्तर पर संपर्क बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
एनएसए डोभाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इससे निर्णायक रूप से निपटना आवश्यक है।