
ऑपरेशन सिंदूर' ने दिखाया भारत का सामर्थ्य: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
श्री नारायण गुरु-महात्मा गांधी संवाद शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारत की आत्मनिर्भर रक्षा नीति और आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रुख को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए अब कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी सेनाओं ने 'मेड इन इंडिया' हथियारों से मात्र 22 मिनट में दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यह आत्मनिर्भर भारत की सशक्त छवि का प्रमाण है।"
उन्होंने कहा कि भारत अब रक्षा क्षेत्र में विदेशी निर्भरता को पीछे छोड़ रहा है और अपने संसाधनों से अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम हो रहा है।
आध्यात्मिक संवाद से प्रेरणा
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की ऐतिहासिक भेंट को भारत के सामाजिक समरसता और आत्मबोध की दिशा में एक प्रेरक क्षण बताया। उन्होंने कहा, "100 वर्ष पहले हुई वह मुलाकात आज भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रेरणास्पद है। यह developed भारत के लिए ऊर्जा का स्रोत है।"
शोषित-वंचितों के लिए समर्पण
प्रधानमंत्री ने कहा, "श्री नारायण गुरु के आदर्श मेरे लिए हमेशा प्रकाश स्तंभ रहे हैं। जब मैं समाज के वंचित और पीड़ित वर्ग के लिए निर्णय लेता हूं, तो मैं गुरुदेव को जरूर स्मरण करता हूं।" उन्होंने श्री नारायण गुरु को मानवता के लिए पूंजी बताया और उन्हें नमन किया।
'वन अर्थ, वन हेल्थ' और वैश्विक पहल
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व योग दिवस की थीम 'वन अर्थ, वन हेल्थ' का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत 'वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड' जैसी वैश्विक पहलों का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा, "G20 समिट की थीम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' हमारी वसुधैव कुटुंबकम की भावना को दर्शाती है।"