News Image

साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के शिविरों में अधिकारी रहे उपस्थित - जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु

 

     अजमेर, 23 जून। विभागों में आपसी समन्वय के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े के शिविरों में अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

     बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़े के शिविरों के लिए किए गए कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। समस्त अधिकारी इनके क्रियान्वयन में हुई प्रगति की अद्यतन जानकारी रखेंगे। जिला, उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा कार्मिक इन शिविरों में उपस्थित रहकर आमजन को राहत प्रदान करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन कम-कम दो शिविरों की मॉनिटरिंग करेंगे। पखवाड़े के दौरान किए जाने वाले कार्य में तेजी लाएं। विभागीय गतिविधियों के लिए जिम्मेदारी तय की जाए।

     उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान करने वाले निर्धारित कार्यों का चिह्विकरण करके रखे। इस प्रकार के कार्यों को प्री कैम्प में निस्तारित करने की कोशिश करें। सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक कार्य इन शिविरों में निस्तारित होने चाहिए। विभागीय अधिकारी क्षेत्र में किए गए कार्यों का दस्तावेजीकरण पहले और बाद की फोटो के साथ करेंगे। इन कार्यों को सफलता की कहानी के रूप में जिला मुख्यालय को उपलब्ध भी कराएंगे।

     जिला कलक्टर द्वारा सम्पर्क पोर्टल के विभागवार बकाया प्रकरणों की समीक्षा की गई। औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए बकाया प्रकरणों को निस्तारित करें। संतुष्टि स्तर में वृद्धि के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। तीन माह से अधिक पुराने प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसी प्रकार 61 से 90 दिन के प्रकरणों को निस्तारित करने की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री कार्यालय तथा केन्द्र सरकार के पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। जिला स्तरीय जनसुनवाई के पुराने प्रकरणों का निस्तारण गुरूवार से पहले किया जाना आवश्यक है।

 

     इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती विनीता स्वामी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।