News Image

नए वैरिएंट्स पर कितनी असरदार हैं मौजूदा वैक्सीन? वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

 

भारत सहित कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स तेजी से फैल रहे हैं। हालिया शोध में सामने आया है कि XFG वैरिएंट, जिसे स्ट्राटस (Stratus) के नाम से भी जाना जाता है, में दो खास स्पाइक म्यूटेशन पाए गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये म्यूटेशन वायरस को प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा बनाए गए एंटीबॉडीज़ से बचने में मदद करते हैं।

संक्रमण में अचानक बढ़ोतरी

पिछले कुछ हफ्तों में भारत में निंबस (Nimbus) और स्ट्राटस (Stratus) वैरिएंट्स के कारण कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

22 मई 2025 को देश में कोरोना के 257 सक्रिय मामले थे।

15 जून तक यह संख्या बढ़कर 7400 पहुंच गई थी।

हालांकि अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है और 23 जून को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल एक्टिव केस 4425 हैं।

वैक्सीन कितनी असरदार?

वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ के साथ-साथ अपडेटेड बूस्टर शॉट्स भी लगे हैं, उनमें संक्रमण होने की आशंका तो बनी रहती है, लेकिन बीमारी के गंभीर रूप लेने और अस्पताल में भर्ती होने का खतरा काफी कम हो जाता है।

हालात पर नजर

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई। मृतक 58 वर्षीय व्यक्ति को कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट और टाइप-1 रेस्पिरेटरी फेल्योर जैसी गंभीर समस्याएं थीं, जो कोरोना संक्रमण के कारण और भी बिगड़ गईं। इस साल भारत में अब तक कोरोना से कुल 124 मौतें हो चुकी हैं।

सावधानी जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि भले ही मामलों में फिलहाल गिरावट हो रही है, लेकिन जनता को सतर्क रहना जरूरी है। कोविड से जुड़ी सामान्य सावधानियों जैसे भीड़ से बचाव, मास्क का प्रयोग और टीकाकरण को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।