News Image

बिहार चुनाव से पहले वीआईपी का शक्ति प्रदर्शन: मुकेश सहनी बोले- इस बार बनेगी महागठबंधन की सरकार  

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नालंदा जिले के हिलसा में रविवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए, जो बारिश के बावजूद डटे रहे।

जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने दावा किया कि बिहार में आगामी चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा, "हम महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है, जो हमारे कार्यक्रमों में दिख रहा है।" उन्होंने बताया कि वीआईपी पूरे राज्य में इसी तरह के सम्मेलन कर रही है। "कल दरभंगा और आज मोतिहारी में भी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है," सहनी ने जानकारी दी।

लालू यादव की विचारधारा का हवाला, आरक्षण को बताया मुख्य मुद्दा

सहनी ने खुद को लालू प्रसाद यादव की विचारधारा का अनुयायी बताया और कहा कि वे सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए मैदान में हैं। उन्होंने निषाद समुदाय को आरक्षण देने की मांग को प्रमुख मुद्दा बताया। "बंगाल और दिल्ली में आरक्षण मिल रहा है, पर बिहार में अब तक वंचित हैं। हमारी प्राथमिकता यही है," सहनी ने जोर देते हुए कहा।

नीतीश सरकार की पेंशन योजना पर तंज

सीएम नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने के फैसले पर भी सहनी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "यह विपक्ष की जीत है। नीतीश सरकार को अब सत्ता जाने का डर सता रहा है, इसलिए ऐसी घोषणाएं कर रही है। हमारी ‘माय बहन योजना’ में पहले ही इसका जिक्र था।"

नालंदा में मजबूत पकड़ का दावा

नालंदा में पार्टी की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में सहनी ने कहा कि जिले में वीआईपी का मजबूत जनाधार है। "हम कई सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और निश्चित रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उम्मीदवारों का चयन महागठबंधन के साझा मंच पर तय होगा," उन्होंने स्पष्ट किया।