
🔹 भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ी!
विनिर्माण और सेवा क्षेत्र 14 माह के उच्चतम स्तर पर
📊 HSBC फ्लैश इंडिया कम्पोजिट आउटपुट इंडेक्स जून में बढ़कर 61.0 पर पहुंचा — जो बीते 14 महीनों का उच्चतम स्तर है।
➡️ मई में यह आंकड़ा 59.3 था।
🚀 तेज़ी से बढ़े निर्यात ऑर्डर:
2014 के बाद से सबसे मजबूत उछाल, बढ़ती घरेलू और वैश्विक मांग के चलते कंपनियों ने उत्पादन और भर्ती दोनों में इज़ाफा किया।
🗣️ HSBC की प्रमुख अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी का बयान:
“वैश्विक मांग और ऑर्डर बैकलॉग ने भारत की बिज़नेस ग्रोथ को मज़बूती दी है।”
📈 विनिर्माण पीएमआई आउटपुट इंडेक्स
मई के 60.3 से जून में 61.5 पर पहुंचा
🔧 कुल विनिर्माण पीएमआई: 58.4 (अप्रैल 2024 के बाद सबसे बेहतर)
🌐 सेवाओं और विनिर्माण दोनों में
एशिया, यूरोप, मिडल ईस्ट और अमेरिका से मजबूत मांग
📦 निर्यात में तेजी, रोजगार में वृद्धि और तकनीकी निवेश से मिला समर्थन