
एक दशक तक फिल्मों से दूर रहीं जेनेलिया देशमुख, निजी जिंदगी को लेकर किया बड़ा खुलासा
जेनेलिया देशमुख, जो अपनी चंचलता और मासूमियत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं, लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस दूरी के पीछे की वजह खुद साझा की है।
क्यों लिया फिल्मों से ब्रेक?
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान जेनेलिया ने बताया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक इसलिए लिया क्योंकि वह पूरी तरह से अपने परिवार को समय देना चाहती थीं। उन्होंने कहा, “पिछले 10 सालों में मैंने कुछ नहीं किया, बस एक गृहिणी थी। मैं वहां केवल अपने रिश्तों के लिए थी और सच कहूं तो वही मेरी असली जिंदगी थी। गृहिणी होना सबसे कठिन कामों में से एक है।”
शादी के बाद बदली प्राथमिकताएं
2012 में अभिनेता रितेश देशमुख से शादी के बाद जेनेलिया ने अभिनय से कुछ समय का ब्रेक लिया। उन्होंने अपने दो बेटों – रियान और राहिल की परवरिश और अपने परिवार को प्राथमिकता दी। हालांकि उन्होंने फिल्मों से संन्यास नहीं लिया था, बस कुछ वक्त के लिए कैमरे से दूरी बना ली थी।
सादगी में है जेनेलिया की खासियत
जहां कई अभिनेत्रियां सिर्फ ग्लैमर के लिए पहचानी जाती हैं, वहीं जेनेलिया की सादगी और स्वाभाविक आकर्षण उन्हें भीड़ से अलग बनाता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा विज्ञापन करने का रिकॉर्ड बनाया था और इसके लिए एक अवॉर्ड भी जीता। जेनेलिया कहती हैं, “लोग हैरान थे कि एक सिंपल दिखने वाली लड़की को इतने लोग कैसे पसंद कर सकते हैं।”
फिर लौट रही हैं फिल्मों में
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि जेनेलिया अब दोबारा एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो चुकी हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित भी हैं। उनके मुताबिक, अब वह अपने काम और परिवार दोनों के बीच संतुलन बनाना सीख चुकी हैं।