News Image

किशनगढ़ में बड़ी लूट की वारदात: बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

 

किशनगढ़ (अजमेर)। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मुख्य सड़क क्षेत्र में भी अब वे बेखौफ वारदात को अंजाम देने लगे हैं। बीती रात किशनगढ़ के आर लिंक रोड स्थित लवकुश होटल के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद अग्रवाल के घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया और लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी लूटकर फरार हो गए।

वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब 7 से 8 की संख्या में आए नकाबपोश चोरों ने रसोई की खिड़की की एंगल तोड़कर घर में घुसपैठ की। घर में मौजूद आनंद अग्रवाल और उनकी योग प्रशिक्षिका पत्नी डिंपल अग्रवाल को चोरों ने चाकू की नोंक पर डराया और उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

चोरों ने पूरे घर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए अलमारियों को खंगाला और सोने-चांदी के कीमती जेवरात व नकदी पर हाथ साफ किया।

पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोरों की संख्या और उनकी गतिविधियां स्पष्ट नजर आ रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी (ग्रामीण) दीपक शर्मा, सर्कल थानाधिकारी, एफएसएल और मदनगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने और रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाने की मांग की है।