
जनता के सहयोग से ही कार्य होते है सफल:- भदेल
81.15 लाख रुपए के विकास कार्यो का शुभारंभः- भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने रविवार को वार्ड नं. 42 व 50 में 81.15 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक निर्माण व अलवर गेट पुलिया का शिलान्यास किया।
विधायक भदेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक कोष से 16.15 लाख रुपए की राशि जारी कर शिव मंदिर के पास अलवर गेट रोड से जादूघर सेंट थॉमस को जाने वाली पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया साथ ही 65 लाख रुपए की लागत से अलवर गेट चौराहा से अलवर गेट थाना होते हुए मेयो कॉलेज चौराहा तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास आज किया गया है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में तीन महीने में यहां पर तीसरा शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है। पूर्व में भी विधायक निधि कोष से सतगुरु कॉलोनी गेट की पुलिया का शिलान्यास किया गया था जिसका कार्य प्रगतिरत है और आज फिर इस वार्ड में 81.15 लाख रुपए के निर्माण कार्यो की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है।
विधायक भदेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह जनता का पैसा है जनता के कार्य के लिए ही खर्च किया जायेगा। जनता के सहयोग से ही कार्य होते है सफल। उन्होने कहा कि पूर्व में जब सतगुरु कॉलोनी की पुलिया का शिलान्यास करने आई थी तब यहा के क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया था कि वर्षा ऋतु में एस्केप चैनल के पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण पानी पुलिया के ऊपर से गुजरता है जिससे सभी दुकानदारों की दुकान में पानी घुस जाता है साथ ही जादूघर क्षेत्र में भी घर जलमग्न हो जाते है जिसको ध्यान में रखते हुए इस पुलिया को ऊचा कराने का आग्रह क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया था जिसें मैने शीघ्र ही एडीए के अधिकारियों को निर्देशित कर मौका मुआयाना कर पुलिया का तकमीना तैयार करने हेतु कहा और मेरे विधायक निधि कोष से राशि की स्वीकृति जारी की गई।
विधायक भदेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को राहत प्रदान करने एवं प्रदेश के विकास को गति देने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में नित नए नवाचार कर आमजन को लाभांवित करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उमेश माखीजानी द्वारा विधायक भदेल को प्रेमानन्द जी महाराज का स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री संदीप माखीजानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री राजेश घाटे, झलकारी बाई पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमंत सांखला, मण्डल महामंत्री संदीप माखजानी, रोहित सोगरा, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा गोस्वामी, शक्ति केन्द्र संयोजक मोहन राजोरिया, सुन्दर सिंह टांक, भारत भूषण, बूथ अध्यक्ष दिनेश बघेल, फतेह सिंह, मंजीत सलूजा, बीना टांक, दिनेश बघेल, निर्मल जनूठिया, गजेन्द्र कुमार, विनोद बागोरिया, रणजीत सिंह नरुका, अजीत सिंह एडवोकेट, अल्का गहलोत, रिद्वी माखीजानी, श्रु्रति, महेश बैरवा, गुरुदत्त, अंजना शेखावत, सीलम बैरवा, कृष्णा सोनी, आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश ढाबरिया, रविन्द्र सिंह जादोन, गौरव टांक, रामसिंह बागवान, वरणदीप सिंह, चेतन माली, महावीर सिंह, जितेन्द्र गहलोत सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।