News Image

एफपीआई निवेश में सुधार, इस हफ्ते भारतीय बाजार में आए 1,209 करोड़ रुपये

 

नई दिल्ली: बीते सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) में सुधार देखने को मिला है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, 16 से 20 जून के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 1,209 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। यह निवेशक धारणा में स्थिरता की ओर इशारा करता है।

हालांकि, जून माह में कुल मिलाकर एफपीआई प्रवाह अब भी नकारात्मक बना हुआ है। 20 जून तक विदेशी निवेशकों ने बाजार से कुल 4,192 करोड़ रुपये की निकासी की है, जो 13 जून को समाप्त सप्ताह की 5,402 करोड़ रुपये की निकासी से बेहतर है।

ब्लॉक डील और एफटीएसई इंडेक्स का असर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि सप्ताह के दौरान कई अहम ब्लॉक डील्स में विदेशी निवेशकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इसके अलावा, एफटीएसई इंडेक्स के पुनर्संतुलन के चलते भी शुक्रवार को विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ा।

उन्होंने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद—जिसमें स्वस्थ विकास दर, नियंत्रण में महंगाई, संभावित ब्याज दरों में कटौती और सामान्य मानसून की उम्मीदें शामिल हैं—एफपीआई के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।”

आगे क्या?

खेमका ने आगे कहा कि हालिया निवेश भारत की आर्थिक स्थिरता को देखते हुए हुआ है। हालांकि, आगामी सप्ताहों में वैश्विक और घरेलू दोनों कारक एफपीआई रुझानों को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, अमेरिका की व्यापार नीति और घरेलू स्तर पर मानसून की प्रगति, उपभोग प्रवृत्तियां तथा बुनियादी ढांचे में निवेश शामिल हैं।

मई में शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि मई 2025 में एफपीआई का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था। उस महीने विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में कुल 19,860 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।