News Image

7 अक्तूबर के हमले की फंडिंग करने वाला IRGC कमांडर ढेर, इस्राइली मंत्री का दावा

 

इस्राइल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच हमलों का सिलसिला जारी है। इस्राइल, ईरान के परमाणु ठिकानों और मिसाइल कार्यक्रमों को निशाना बना रहा है, जबकि ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलें इस्राइली रिहायशी इलाकों में गिर रही हैं। बीती रात भी दोनों देशों के बीच तीव्र बमबारी हुई।

ईरानी विदेश मंत्री की मुस्लिम देशों से अपील
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल पहुंचे हैं, जहां वे इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में वे मुस्लिम देशों से इस्राइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर सकते हैं। इस अहम बैठक में लगभग 40 देशों के राजनयिक हिस्सा ले सकते हैं।

IRGC का शीर्ष कमांडर मारा गया
इस्राइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दावा किया है कि इस्राइली हमले में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की कुद्स फोर्स के फलस्तीन डिवीजन के कमांडर सईद इजादी मारे गए हैं। गैलेंट ने कहा कि सईद इजादी ही 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले की फंडिंग कर रहे थे और हमास को हथियार भी उन्हीं ने मुहैया कराए थे। उन्होंने इसे इस्राइली खुफिया एजेंसियों और सेना की बड़ी सफलता बताया।

इस्फहान परमाणु केंद्र पर हमला
ईरान ने आरोप लगाया है कि इस्राइल ने उसके इस्फहान स्थित परमाणु केंद्र पर हमला किया है। हालांकि, ईरान का कहना है कि इस हमले से कोई रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ है, लेकिन नुकसान की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

हिजबुल्ला के ठिकानों पर कार्रवाई
दक्षिणी लेबनान में भी इस्राइली सेना (IDF) ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब हिजबुल्ला ने ईरान का समर्थन करने की बात कही थी। इस हमले में हिजबुल्ला का एक ऑपरेटिव मारा गया है।