News Image

एअर इंडिया पर डीजीसीए की बड़ी कार्रवाई: तीन वरिष्ठ अफसर हटाए गए, एकाउंटेबल मैनेजर को नोटिस

एहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया पर सख्ती बढ़ती जा रही है।
नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सभी संचालनात्मक भूमिकाओं से हटाने का निर्देश दिया है। इनमें एक डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल है। इन पर चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग में लापरवाही के आरोप हैं।

20 जून को जारी आदेश में डीजीसीए ने इन अधिकारियों के खिलाफ तत्काल आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने और 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

इसके अलावा, DGCA ने एअर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर 16 और 17 मई को बंगलूरू से लंदन की दो उड़ानों में निर्धारित अधिकतम उड़ान समय सीमा (10 घंटे) के उल्लंघन का आरोप है। नोटिस में 7 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

एअर इंडिया से जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।