News Image

21वीं सदी की भारत-इंग्लैंड संयुक्त सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम घोषित, कोहली-रूट जैसे दिग्गज बाहर

21वीं सदी की भारत-इंग्लैंड संयुक्त सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम घोषित, कोहली-रूट जैसे दिग्गज बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दो पूर्व इंग्लिश कप्तानों नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पर 21वीं सदी की सर्वश्रेष्ठ संयुक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट इलेवन चुनी है। इस टीम का चयन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें कई बड़े नामों को जगह नहीं दी गई है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मौजूदा दौर के दो दिग्गज बल्लेबाज — विराट कोहली और जो रूट — इस टीम में शामिल नहीं हैं। साथ ही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और अनुभवी गेंदबाज जहीर खान को भी नजरअंदाज कर दिया गया है।

ओपनिंग में सहवाग और कुक

टीम की ओपनिंग जोड़ी में भारत के वीरेंद्र सहवाग और इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक को जगह मिली है। सहवाग की आक्रामक बल्लेबाजी और कुक की टेस्ट में निरंतरता को चयनकर्ताओं ने प्रमुखता दी। कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

मिडिल ऑर्डर में द्रविड़, तेंदुलकर और पीटरसन

तीसरे नंबर पर 'द वॉल' राहुल द्रविड़ को रखा गया है, जिनकी तकनीक और धैर्य को सभी मानते हैं। चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस पोजिशन पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के स्टायलिश और आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन को जगह दी गई है।

विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भारत के ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत की टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक शैली और कई निर्णायक पारियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

ऑलराउंडर और गेंदबाज

टीम में बेन स्टोक्स को पेस ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि इकलौते स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है। अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और ग्रीम स्वान जैसे दिग्गज स्पिनरों को नजरअंदाज कर अश्विन को वरीयता देना थोड़ा हैरान करने वाला फैसला रहा।

तीन तेज गेंदबाजों के रूप में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। एंडरसन और ब्रॉड भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं।

चुनी गई सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 इस प्रकार है:

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)

राहुल द्रविड़ (भारत)

सचिन तेंदुलकर (भारत)

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

ऋषभ पंत (विकेटकीपर, भारत)

रविचंद्रन अश्विन (भारत)

जसप्रीत बुमराह (भारत)

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)