News Image

खानजादी की बर्थडे पार्टी में दिखे टीवी सितारे, मनारा की उठाला सेरेमनी से गैरहाजिरी पर उठे सवाल

 

मुंबई। 19 जून को बिग बॉस 17 फेम रैपर खानजादी ने अपने जन्मदिन का जश्न अपने करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाया। इस सेलिब्रेशन में टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए। हालांकि, पार्टी में कुछ खास चेहरों की गैरमौजूदगी और हाल ही में मनारा चोपड़ा के पिता के निधन से जुड़ी उठाला सेरेमनी से कुछ सितारों की दूरी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय पार्टी में नजर आईं, लेकिन मनारा के पारिवारिक दुख में शामिल न होने को लेकर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल की पार्टी में अनुपस्थिति ने भी नई चर्चाओं को जन्म दिया।

करण वीर मेहरा ने पार्टी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वह खानजादी के साथ सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह रही कि करण वीर ने उसी शाम तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की—आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्क्रीनिंग, मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज़ 'फर्स्ट कॉपी' का प्रीमियर, और फिर खानजादी की बर्थडे पार्टी।

सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे व्यक्तिगत प्राथमिकता बताया है, तो कुछ ने इसे असंवेदनशील करार दिया है। फिलहाल किसी सितारे की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।