News Image

कोटपूतली: गौरक्षकों और पुलिस की सतर्कता से गौ-तस्करी नाकाम, सात गौवंश मुक्त, आरोपी फरार

 

कोटपूतली। मांढण थाना क्षेत्र में गौरक्षकों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से गौ-तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने नारनौल की ओर से आ रहे एक केंटर वाहन में क्रूरता से ठूंसे गए सात गौवंशों को मुक्त कराया है। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

गौरक्षक दल से मिली सूचना पर मांढण थाना पुलिस ने काठुवास टोल प्लाजा के पास संदिग्ध वाहन को रुकवाने की कोशिश की। वाहन चालक ने नाके को तोड़ते हुए वाहन को विजयनगर की पहाड़ियों की ओर भगा दिया। पीछा करने पर वाहन एक पहाड़ी क्षेत्र में पंक्चर हालत में खड़ा मिला। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें निर्दयता से बांधे हुए सात गौवंश मिले, जिन्हें तत्काल सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

इस संबंध में मांढण निवासी भीमसिंह पुत्र दयाराम की शिकायत पर मांढण थाना पुलिस ने राजस्थान गौवंशीय पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 5 व 8 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(ए)(डी) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए छह सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है। यह कार्रवाई एएसपी शालिनी राज के निर्देशन और थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रशासन और गौरक्षकों की संयुक्त मुहिम से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि गौ-तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।