News Image

एयरपोर्ट पर जॉन अब्राहम की दरियादिली ने जीता दिल, महिला स्टाफ को दिया फूलों का गुलदस्ता

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने हाल ही में एयरपोर्ट पर एक ऐसा दिल छू लेने वाला काम किया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में जॉन एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आते हैं, जहां वह मुस्कुराते हुए एक महिला स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हैं। इस छोटे से लेकिन खास लम्हे ने उनके संवेदनशील और जमीन से जुड़े स्वभाव को फिर से साबित कर दिया।

महिला स्टाफ जॉन के इस अप्रत्याशित और सौहार्दपूर्ण व्यवहार से बेहद खुश नजर आती हैं और भावुक होकर उन्हें "शुक्रिया" कहती हैं। यह वीडियो पैपराजी और फैन्स पेजों पर वायरल हो चुका है और फैंस जॉन की दरियादिली की खुलकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “यह इंसान पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलग है।” वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “आप मेरे हीरो हैं, आपकी हर फिल्म दिल से पसंद है।”

जॉन अब्राहम का फिल्मी और निजी योगदान:
जॉन अब्राहम न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि एक संवेदनशील निर्माता और स्पोर्ट्स प्रमोटर भी हैं। उन्होंने ‘विक्की डोनर’, ‘मद्रास कैफे’ जैसी गंभीर विषयों पर आधारित फिल्मों का निर्माण किया है। साथ ही वह इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के सह-मालिक भी हैं।

जॉन को आखिरी बार फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था। वह कहते हैं, "मैं परफेक्ट नहीं हूं, लेकिन हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखता जरूर हूं।"

उनका यह मानवीय व्यवहार उन्हें न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता, बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में भी स्थापित करता है।