.png)
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट लौटी वापस
पूर्वी इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी में हुए तेज विस्फोट के कारण दिल्ली से बाली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा। भारी मात्रा में ज्वालामुखी राख के 10,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई तक फैलने के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ।
एहतियात के तौर पर बाली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रोक दी गई, जिससे एअर इंडिया समेत कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट किया गया। एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली लौटकर आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया, “हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। सभी यात्रियों को होटल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही वे टिकट रद्द, यात्रा में बदलाव या धनवापसी का विकल्प चुन सकते हैं।”
इसके साथ ही, हाल में विमान की तकनीकी खामियों और सुरक्षा जांच के चलते एयर इंडिया ने 13 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की हैं। डीजीसीए के अनुसार, 12 से 17 जून के बीच कुल 66 ड्रीमलाइनर उड़ानें रद्द की गईं।