News Image

बदलाव की मांग कर रहे हैं बिहार के लोग: तेजस्वी बोले - 20 साल का अंधकार अब खत्म होगा

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह निराश हो चुकी है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के 20 साल के शासन को "अंधकार युग" बताते हुए आरोप लगाया कि इस दौर में राज्य ने सिर्फ अपराध, बेरोजगारी और पलायन देखा है।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने बयान में तेजस्वी ने कहा, "बिहार देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्यों में बना हुआ है। बेरोजगारी, अशिक्षा, अफसरशाही और भ्रष्टाचार ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है, और हत्या-लूट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। पटना समेत राज्य के हर जिले में लोग दहशत में जी रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले दो दशकों में नीतीश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को पूरी तरह नजरअंदाज किया है। नीति आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार लगभग हर विकास सूचकांक में सबसे पीछे है।

तेजस्वी बोले, "बिहार अब कुशासन का अंत चाहता है। 20 साल की सरकार से अब मुक्ति मिलनी चाहिए। जनता अब विकास, सम्मान और सुरक्षित भविष्य चाहती है। यही कारण है कि आने वाला चुनाव बदलाव की नींव रखेगा।"