News Image

ईरान-इस्राइल तनाव चरम पर: इस्राइली हमले में ईरान के टॉप कमांडर मारे गए, दोनों तरफ भारी नुकसान

ईरान और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष अब बेहद गंभीर रूप ले चुका है। इस्राइल ने दावा किया है कि उसने ईरान की दो-तिहाई वायु रक्षा और मिसाइल प्रणाली को नष्ट कर उसके आकाशीय नियंत्रण पर बढ़त बना ली है। इस हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के खुफिया प्रमुख समेत तीन बड़े सैन्य अधिकारी मारे गए हैं।

जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इस्राइल के तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाफिया पर रातभर 100 से अधिक मिसाइलें दागीं। इसमें 8 नागरिकों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। कई इमारतें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।

इसके अलावा, इस्राइल ने ईरानी सरकारी मीडिया कार्यालय को भी निशाना बनाया। वहीं, उत्तरी गोलान क्षेत्र और सेंट्रल इस्राइल में ईरान की ओर से ड्रोन्स और रॉकेट हमले हुए, हालांकि इनमें किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

जी-7 देशों ने इस पूरे घटनाक्रम पर चिंता जताई है और कहा है कि इस्राइल को आत्मरक्षा का अधिकार है। हालात पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर बनी हुई है।